जीवन का गणित बताता है अंकशास्त्रीय गणित भविष्य को जानने की जिज्ञासा व् उसे संवारने की आकांक्षा हमारे चेतन व् अवचेतन मन में हमेशा से बसती है / ज्योतिष की विभिन्न विधायें हमें अपने जीवन के अनेकानेक पहलू जानने व् जीवन को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करती है / इन्ही विधाओं में तेजी से लोकप्रियता प्राप्त कर रही एक विधा हैं अंक ज्योतिष / मर्यादा और सिद्धांत किसी भी तरह के हो , लेकिन अंक ज्योतिष की सभी भाषाओँ , संस्कृतियों में मान्यता है / करीब करीब सभी देशों में अंक ज्योतिष का सहारा लिया जाता है , क्योंकि यह जीवन को बेहतर और उज्ज्वल बनाने का बेहतरीन साधन है / अंक ज्योतिष अंकों की सहायता से भविष्यवाणी करने का विज्ञान है / अंक ज्योतिष में गणित के नियमों का व्यवहारिक उपयोग कर के मानव जीवन के विभिन्न पहलुओ पर नज़र डाली जा सकती है / इस विज्ञान के द्वारा आपको मालूम हो...