Skip to main content

Posts

Showing posts from 2013
अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 20/9/2013   शुक्रवार ==================================================== अंक 1,10,19,28  आज आपकी रूचि रचनातमक गतिविधियों,सैर सपाटे मैं बढेगी/व्यय से पूर्व बजट अवश्य निर्धारित कर लीजिये,अन्यथा अपव्यय के  कारण सहचर से मनमुटाव का अंदेशा है/वाहन चालन मैं भी अधिक सतर्कता बरतिए/आज चांदी,हस्त शिल्प उत्पादों के विक्रेता व् निर्यातक ,मीडिया,कलाकार अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ अंक 2,11,20,29 आज भाग्य व् कर्म दोनो ही मनवांछित फल देंगे/व्यवसायिक,सामाजिक व् आर्थिक  स्थिति सराहनीय रहेगी/धार्मिक गतिविधियों मैं भी रुझान बढेगा/चांदी,हीरे,कास्मेटिक,चर्म उत्पादों,वाहन,पेट्रोल के विक्रेता,टूरिज्म व् एयर ट्रेवेल्स सेक्टर अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए अनुकूल दिन है/ अंक 3,12,21,30 आज आपकी सृजनात्मक  प्रवृति मुखर होगी/मीडिया,कला समीक्षक,आर्किटेक्ट्स,कॉस्मेटिक सर्जन्स,पत्रकार,प्रकाशक,चाँदी ,हीरे,पेट्रोल ,वाहन ,श्यामवर्ण वस्तुओं के विक्रेता ,धर्म  गुरु,सर्जन्स,ट्रांसपोर्टर्स अधिक अन...

INVESTMENT TIPS /निवेश के लिए टिप्स

अंक शास्त्र  के आधार  पर निवेश के लिए टिप्स  ===================================== निवेश करते समय कुछ आवश्यक बातें हमेशा ध्यान मैं रखनी चाहिए/यदि हम उन वस्तुओं मैं निवेश करते हैं जो हमारे जन्मांक या भाग्यांक या दोनों ही के अनुकूल हैं अथवा हमारे नामंक के अनुकूल हैं,तो परिणाम सुखद मिलते हैं/ हम जिस रंग की वस्तु मैं निवेश कर रहे हैं,इस बात का भी महत्व अनदेखा नहीं किया जा सकता है/इन सब के अलावा,हम निवेश से कितना लाभ उठा पाएंगे व् हमारी व्यवसायिक स्थिति क्या रहेगी,इस बात पर भी निर्भर करती हैं कि हमने अपना व्यवसाय किस दिन,दिनांक व् किस समय अवधि मैं आरंभ किया/ यदि आप हमसे निवेश के लिए परामर्श करना चाहें तो हम आपको बताएँगे : १ आपका जन्मांक और भाग्यांक/ २ आपके जन्मांक व भाग्यांक के आधार पर आपको किस वस्तु मैं निवेश करना चाहिए/ ३ किस रंग की वास्तु मैं निवेश आपके लिए अधिक अनुकूल है/ ४ क्या आपको शेयर्स मैं निवेश करना चाहिए/ ५ निवेश के लिए अनुकूल तिथि, दिन व् समयावधि / आपको इस परामर्श हेतु मात्र  रू २१००/- मात्र देने होंगे/ भुगतान विधि व् बैंक एकाउं...

अंक ज्योतिष के आधार पर व्यवसायिक निर्देशन / NUMEROLOGY FOR CAREER ORIENTATION

अंक ज्योतिष के आधार पर व्यवसायिक निर्देशन =================================== अंक १,१०,१९,२८  प्रशासनिक सेवा,प्रबंधन सेवाएँ ,लीडरशिप,व्यवसायिक सलाहकार,एन जी ओ प्रबंधन व् संचालन , सफ़ेद रंग की वस्तुओं व् दुग्ध  उत्पादों का व्यवसाय,खनिज व्यवसाय  अंक २,११,२०,२९  कला व् साहित्य से जुड़े व्यवसाय, अनुवाद कार्य,टूरिज्म व्यवसाय,एविएशन इंजिनीरिंग,एयर ट्रेवेल एजेंसियां व् होटल  संचालन,फैशन व् ग्लेमर से जुड़े व्यवसाय,चांदी व् कलातमक उत्पादों का विक्रय अंक ३,१२,२१,३०  साहित्य सेवा ,शैक्षणिक सेवाएँ,राजकीय नौकरी,न्यायिक पेशा,होटल उद्यमिता ,सोने ,सुनहरी वस्तुओं व् सम्पति का व्यवसाय,आर्किटेक्ट्स,शैक्षणिक संस्था संचालन  अंक ४,१३,२२,३१  राजनीति ,अनुसन्धान व् आविष्कार ,समाज सेवा,सफेद रंग की वस्तुओं का विक्रय,प्रशासनिक व् प्रबंधन सेवाएँ,चांदी व् हस्तशिल्प उत्पादों का विक्रय, अंक ५,१४,२३  बैंकिंग,लेखाविद,इवेंट मेनेजमेंट,मनोरोग व् बालरोग विशेषग्य , व्यवसाय प्रबंधन ,टूरिज्म ,ट्रेवेल एजंसी संचालन ,नर्स...

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 5/9/2013 गुरुवार

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 5/9/2013 गुरुवार =================================================== अंक 1,10,19,28 आज आप विभिन्न व्यवसायिक,सांस्कृतिक गतिविधियों,मेहमान नवाजी व् सैर सपाटे मैं व्यस्त रहेंगे/चांदी व् हस्त शिल्प उत्पादों के निर्यातक,टूरिज्म व् एयर ट्रेवेल्स सेक्टर ,इवेंट मेनेजर्स ,संगीत व् नृत्य निर्देशक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ अंक 2,11,20,29 आज भाग्य व् कर्म दोनों ही आपका साथ देंगे/व्यवसाय व् निवास बदलने के लिए,गृह निर्माण, घर व् आफिस की  आंतरिक सज्जा के लिए अनुकूल दिन है/आज सोने ,चांदी व् सम्पति,सीमेंट,पारे,खेल सामग्री  के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/विदेश गमन हेतु व् निर्यात व्यवसाय विस्तार हेतु विशेष उत्तम दिन है/ अंक 3,12,21,30 आज आप  की किसी चिंता को ले कर असमंजस की स्थिति मैं रहेंगे,परन्तु शांत चित से हल पाने की कोशिश करेंगे,तो सफल रहेंगे/चांदी,सोने,सम्पति, गृह उपयोगी वस्तुओं के विक्रेता ,साहित्यकार,आंतरिक सज्जाकार,मीडिया,कला समीक्षक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ अंक 4,13,22,31 आज का दिन हलचल से पू...

आपके अनुकूल व् प्रतिकूल रंग

आपके अनुकूल व् प्रतिकूल रंग ===================== अंक 1 संतरी रंग,पीला,सफ़ेद,कांस्य रंग,सुनहरी भूरा/ काला और मेरून रंग न पहनिए/ अंक 2 हरे रंग के सभी शेड्स, क्रीम व् सफ़ेद रंग व् सुनहरी पीला/जहाँ तक संभव हो गहरा लाल व् जामुनी रंग न पहनिए/ अंक 3 कमल जैसा गुलाबी रंग,जामुनी ,बैंगनी,नीले रंग के सभी शेड्स,लाल व् सुर्ख गुलाबी /सुनहरी पीला रंग आपके लिए सुखद है/ अंक 4 आसमानी नीला,इलेक्ट्रिक ब्लूय व् रुपहला स्लेटी रंग/ काला रंग न पहनिए/ अंक 5 हल्का स्लेटी रंग व् रुपहला स्लेटी रंग/आपको हलके रंग फलते है और जहाँ तक संभव हो,गहरे रंग न पहनिए/ काला व् गहरा हरा रंग आपके प्रतिकूल है/ अंक 6 चोकोलेटी रंग,नीले रंग के सभी शेड्स व्  गुलाबी रंग के भी सभी शेड्स /लाल ,काला व् गहरा जामुनी रंग न पहनिए/आपके लिए सफ़ेद और रक्तिम लाल रंग प्रतिकूल परिणाम देंगे/ अंक 7 हरे रंग के सभी शेड्स,सफ़ेद ,पीला व् मोतिया रंग/जहाँ तक  संभव हो,गहरे रंग न पहनिए/ अंक 8 गहरे स्लेटी रंग के सभी शेड्स ,काला  रंग ,गहरा नीला और जामुनी /सुनहरी पीला रंग आपके आत्मबल को बढाता है/सफ़ेद व्...

अंक ज्योतिष के आधार पर वाहन क्रय

अंक  ज्योतिष के आधार पर वाहन क्रय =========================== वाहन क्रय  करते समय,वाहन के  रंग की ओर अवश्य ध्यान दीजिये/ आपको उसी रंग का वाहन खरीदना चाहिए जो आपकी भाग्य अंक या मित्र अंकों के अनुकूल हो/आपके प्रतिकूल भाग्य अंक का वाहन हरगिज़ न खरीदिये /इसके अतिरिक्त,आपको क्या वाहन नम्बर प्राप्त होता है,इस बात का भी बहुत महत्व है/आप प्रयास कीजिये की आप अपने भाग्य अंक या मित्र अंकों के अनुकूल वाहन नंम्बर प्राप्त कर पायें/ रजिस्ट्रेशन सीरीज + रजिस्ट्रेशन अंकों का योग आपके मित्र अंकों के अनुकूल होना चाहिए/ वाहन क्रय करते समय ,आप इस बात की ओर  भी अवश्य ध्यान दीजिए की आप किस दिन और वार वाहन  क्रय कर रहे हैं/ वाहन क्रय मैं अनुकूल समय का बहुत महत्व है/ अपने अनुकूल रंग व् मित्र अंक जानने के लिए,देखिये www.numeropath.com NUMEROLOGY FOR VEHICLES ======================= While buying vehicle,take into consideration color of the vehicle. You should buy vehicle of color that matches your luck number or friendly numbers. Vehicle of color...

MY INTERVIEW ON NUMEROLOGY

मूलांक और भाग्यंक

मूलांक, भाग्यांक और नामांक सकल विश्व के प्राणियों  के कर्म एवम भाग्य ग्रहीय अंक १ से ९ के द्वारा प्रभावित    होते हैं/ग्रहों की अनुकुलता की जानकारी अच्छायियों  के % में वृद्धि करती  है और प्रतिकूलता आने वाली की जानकारी आने वली सम्स्याओं को नियन्त्रित करने में मदद करती  है/तो,आईए ,अंक गणना के आधार पर जानिए और सवांरिये अपना भविष्य/ जानिए अपना मूलांक और भाग्यंक  -------------------------------------- किसी भी माह की १,१०,१९,२८ दिनांक को जन्मे प्राणी का मूलांक होगा १ इसी प्रकार  दि, २,११,२०,२९  = २ दि. ३,१२,२१,३०   =३  दि. ४.१३.२२,३१        =४ दि ५,१४,२३        =५ दि ६,१५,२४        =६  दि, ७,१६,२५       =७ दि ८,१७,२६        =८  दि.९,१८,२७        =९  =============================================== भाग्यांक जानने के लिए जोडिए  जन्म  तिथि+माह+वर्ष...