मूलांक, भाग्यांक और नामांक सकल विश्व के प्राणियों के कर्म एवम भाग्य ग्रहीय अंक १ से ९ के द्वारा प्रभावित होते हैं/ग्रहों की अनुकुलता की जानकारी अच्छायियों के % में वृद्धि करती है और प्रतिकूलता आने वाली की जानकारी आने वली सम्स्याओं को नियन्त्रित करने में मदद करती है/तो,आईए ,अंक गणना के आधार पर जानिए और सवांरिये अपना भविष्य/ जानिए अपना मूलांक और भाग्यंक -------------------------------------- किसी भी माह की १,१०,१९,२८ दिनांक को जन्मे प्राणी का मूलांक होगा १ इसी प्रकार दि, २,११,२०,२९ = २ दि. ३,१२,२१,३० =३ दि. ४.१३.२२,३१ =४ दि ५,१४,२३ =५ दि ६,१५,२४ =६ दि, ७,१६,२५ =७ दि ८,१७,२६ =८ दि.९,१८,२७ =९ =============================================== भाग्यांक जानने के लिए जोडिए जन्म तिथि+माह+वर्ष...