MOTHERHOOD TRAITS ON BASIS OF NUMBERS
EACH N EVERY ASPECT OF OUR PERSONALITY IS INFLUENCED BY PLANETARY NUMBERS I TO 9 N MOTHERHOOD IS ALSO GOVERNED BY IT, UNDOUBTEDLY.lET US SEE, WHAT TYPE OF MOTHER U ARE OR WHAT TYPE OF MOTHER U R GOING TO BE
NUMBER 1 (BORN ON 1,10,19, 28)
U are a dominant type n try to inculcate ur intellectual level in ur kids.Kind hearted n generous too.
NUMBER 2 (BORN ON 2,11,2O,29)
U have capability to adjust according to situation n behave wid ur kids in a friendly way.Being a multi faceted personality, u care for overall personality development of ur kids.
NUMBER 3 (BORN ON(3,12,21,30)
U luv n appreciate discipline n expect same from ur kids.U get tense soon, if something worries ur kids, but have capacity to tackle their problems.
NUMBER 4(BORN ON 4,13,22)
U r trendy n unconventional n like ur kids to have a distinct personality wid high intellectual level.
NUMBER 5(BORN ON 5,14,23)
U like to work in independent capacity n willingly assume liabilities of ur kids.U have a marked sense of intuition n like to protect ur kids.
NUMBER6(BORN ON 6,15,24)
U like to live a comfortable life n intend to develop refinement n marked aesthetic taste in ur kids too.
NUMBER 7(BORN ON 7,16,23)
U r mild n adjusting in ur behaviour n if ur kids commit some lapse, u never leak it out to others
NUMBER8(BORN ON 8,17,26)
U r assertive n dominant in ur behaviour n expect discilplined behaviour from ur kids.Whenever dere be a need, u protect them.
NUMBER 9(BORN ON 9,18,27)
U like to be independent n don't look forward to support of ur kids,rather u lend dem protective wings.
www.numeropath.com
अंक शास्त्र व् आपका मातृत्व
================
हमारे जीवन का हर एक पहलू ग्रहीय अंक १ से ९ के द्वारा प्रभावित होता है/मातृत्व भी इस से अछूता नहीं है/क्या आप जानना चाहेंगे कि आप कैसी माँ है या कैसी माँ बनेंगी/अंक शास्त्र के आधार पर प्रस्तुत है आपके लिए यह विश्लेषण /
सर्वप्रथम जानिये अपना मूलांक
किसी भी माह की १,१०,१९,२८ दिनांक को जन्मे प्राणी का मूलांक होगा १
इसी प्रकार
दि, २,११,२०,२९ = २
दि. ३,१२,२१,३० =३
दि. ४.१३.२२ =४
दि ५,१४,२३ =५
दि ६,१५,२४ =६
दि, ७,१६,२५ =७
दि ८,१७,२६ =८
दि.९,१८,२७ =९
आपके मूलांक के आधार पर ही आपके मातृत्व की प्रवृति निर्धारित होती है/
अंक १
आपका बौद्धिक स्तर अच्छा है व् आप प्रयत्नशील रहती हैं की आपकी संतान का बौद्धिक स्तर भी अच्छा रहे न उन मैं नेतृत्व की क्षमता विकसित हो; इस लिए आप कभी कभी उन पर अधिक हावी हो जाती हैं/आप उदार व् विशाल हृदय होने के नाते उनकी इच्छाओं की पूर्ति के लिय खुले दिल से व्यय करना पसंद करती हैं/
अंक २
आप मैं स्थिति के अनुरूप खुद को ढालने की क्षमता है और आप अपने बच्चों क साथ मित्रवत व्यवहार करना पसंद करती है/आप चाँद की तरह सोलह गुण सम्पन्न है व् चाहती है की आपके बच्चों का भी सर्वागीण विकास हो व् इसके लिए सदैव प्रयत्नशील रहती हैं/
अंक 3
आप स्वयं अनुशासन प्रिय हैं व् अपनी संतान से भी अनुशासन की अपेक्षा रखती हैं/अगर आपकी संतान किसी परेशानी मैं हो तो आप व्यथित हो जाती हैं,परन्तु खुद परेशानी झेल कर भी उनकी समस्या का निवारण करने मैं कोई कसर नहीं छोड़ती हैं/उनके प्रति शैक्षणिक दायित्व भी आप बखूबी निभाती हैं/
अंक ४
आप मौलिक सोच की स्वामिनी हैं व् लीक से हट कर कुछ करना पसंद करतेी हैं/आपका बौद्धिक स्तर व् तर्क शक्ति अच्छी होने के कारण आप अपने बच्चों से भी अपेक्षा करती हैं कि उनका बौद्धिक स्तर उच्च रहे व् इसके लियर भरपूर प्रयत्न करती हैं/उनकी मौलिकता मुखर करने के लिए,उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं मैं भाग लेने क लिए प्रेरित करती हैं/
अंक ५
आप स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने मैं सक्षम हैं व् अपने निर्णय को सहजता से कार्यरूप दे पाती हैं ,इस लिए अपने संतान के प्रति अपने दायित्व बखूबी निभा लेती है/आपको स्थिति का पूर्वाभास होता है,इस कारण आप अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति बहुत सचेत हो जाती हैं/आप अपनी संतान के साथ अधिकाधिक समय बिताना पसंद करती हैं/
अंक ६
आप सुख चैन की ज़िन्दगी जीना पसंद करती हैं और प्रयत्न शील रहती हैं कि आपकी संतान को भीे भौतिक सुविधाओं की कोई कमी न रहे/आपका सौंदर्यबोध प्रखर है ,अतः आप अपने बच्चों को सजा सँवार कर रखना पसंद करती है/रचनात्मक क्रियाकलापों व् शैक्षणिक गतिविधियों मैं आपकी प्रबल रूचि के कारण,बच्चे स्वतःभी आपसे बहुत कुछ सीख पाते हैं/
अंक ७
आप मैं सहनशीलता व् सामंजस्य की प्रवृति है,आप अपनी संतान के प्रति मित्रवत व्यवहार रखती है व् उनकी समस्याओं को समझने के कोशिश करती है/अगर आपके संतान स कोई गलती हो भी जय तो आप उसका ज़िक्र किसी के आगे नहीं करती/आपका रुझान रचनात्मक,कलात्मक गतिविधियों की और अधिक हों के कारण,आप इन गतिविधियों मैं उनका मार्गदर्शन कुशलता से कर पाती हैं/
अंक ८
आप दृढ निश्चय लेने मैं सक्षम हैं ,अति संतान की कोई भी परेशानी हो,उसे दूर करने मैं आपका योगदान प्रबल रहता है/आप अपने व्यवहार में रौबीली हैं,अतः अपने बच्चों को अनुशासनबद्ध रखती है/ज़रूरत पड़ने पर उनकी किसी भीे समस्या के निवारण मैं पीछे नहीं रहती हैं/खुद भले ही जवान मैं संघर्षरत रहे,बच्चों की सुख सुविधा मैं कमी नहीं आने देती /
अंक ९
आप आत्मनिर्भर व् स्वंय निर्णय लेने मैं सक्षम हैं व् पारिवारिक दायित्व की ओर आपका रुझान सदैव रहता है/आप अपनी संतान से किसी सहारे उम्मीद नहीं रखती,परन्तु उनकी आवश्यकताओं के प्रति समर्पित रहती हैं/
अंक ७
आप मैं सहनशीलता व् सामंजस्य की प्रवृति है,आप अपनी संतान के प्रति मित्रवत व्यवहार रखती है व् उनकी समस्याओं को समझने के कोशिश करती है/अगर आपके संतान स कोई गलती हो भी जय तो आप उसका ज़िक्र किसी के आगे नहीं करती/आपका रुझान रचनात्मक,कलात्मक गतिविधियों की और अधिक हों के कारण,आप इन गतिविधियों मैं उनका मार्गदर्शन कुशलता से कर पाती हैं/
अंक ८
आप दृढ निश्चय लेने मैं सक्षम हैं ,अति संतान की कोई भी परेशानी हो,उसे दूर करने मैं आपका योगदान प्रबल रहता है/आप अपने व्यवहार में रौबीली हैं,अतः अपने बच्चों को अनुशासनबद्ध रखती है/ज़रूरत पड़ने पर उनकी किसी भीे समस्या के निवारण मैं पीछे नहीं रहती हैं/खुद भले ही जवान मैं संघर्षरत रहे,बच्चों की सुख सुविधा मैं कमी नहीं आने देती /
अंक ९
आप आत्मनिर्भर व् स्वंय निर्णय लेने मैं सक्षम हैं व् पारिवारिक दायित्व की ओर आपका रुझान सदैव रहता है/आप अपनी संतान से किसी सहारे उम्मीद नहीं रखती,परन्तु उनकी आवश्यकताओं के प्रति समर्पित रहती हैं/
Comments
Post a Comment