कैसा होगा आपका नववर्ष (2015 ) ====================== भविष्य को जानने की जिज्ञासा हर प्राणी के मन में बसती है/ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के माध्यम से हम अपने आने वाले समय की झलक पाना चाहते है/अंक ज्योतिष के आधार पर जानना चाहेंगे ना आप कि कैसा रहेगा आपका आने वाला वर्ष / वे प्राणी जिनका भाग्यांक ८ है या जिनके जन्मवर्ष का व्यक्तिगत अंक ८ है,इस वर्ष अधिक सुखद स्थिति में रहेंगे/ ग्रहीय अंक १ से ९ के अंतर्गत आपका आगामी वर्ष २०१५ कैसा रहेगा, जानिए अंक ज्योतिषीय गणना के आधार पर/ अंक १ यह वर्ष आपके लिए कुछ खास अनुकूल नहीं है/आपको अपने अहम पर अधिक नियंत्रण रखते हुए,सामजस्य की नीति अपना कर चलना चाहिए/अपने उच्च अधिकारियों व् बुजुर्गों के दृष्टिकोण को समझते हुए,उनके साथ तालमेल बैठा कर चलना अधिक उचित रहेगा/किसी प्रकार की मुकदमेबाजी से भी यथासम्भव दूर रहने की कोशिश कीजिये/ इस वर्ष वाहन चालन मैं भी अधिक सजग रहिये/ सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना मैं कम लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/ अंक २ इस वर्ष आप दृढ़ता पूर्वक निश्च...