कैसा होगा आपका नववर्ष (2017 ) भविष्य को जानने की जिज्ञासा हर प्राणी के चेतन व् अवचेतन मन में बसती है/ ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के माध्यम से हम अपने आने वाले समय की झलक पाना चाहते है/अंक ज्योतिष के आधार पर जानना चाहेंगे ना आप कि कैसा रहेगा आपका आने वाला वर्ष / सर्वप्रथम जानिए अपना मूलांक व् भाग्यांक. /आपके जन्म की तिथि आपका मूलांक है व् भाग्यांक जानने के लिए जोड़िये जन्मतिथि +माह+वर्ष उदहारण के लिए २/७/१९८१ इस दिन जन्मे व्यक्ति का मूलांक होगा २ और भाग्यांक १ २+७ +१+९+८+१ = २९ =२+९ = १ ग्रहीय अंक १ से ९ के अंतर्गत आपका आगामी वर्ष २०१ ७ कैसा रहेगा, जानिए अंक ज्योतिषीय गणना के आधार पर/ भाग्यांक १ इस वर्ष आप व्यवसायिक व् राजनीतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर पाएंगे/ स्वत ही आपको कुछ ऐसी सुविधाएँ प्राप्त होंगी,जिनके परिणाम स्वरुप. लक्ष्य प्राप्ति और सुगम हो जाएगी/ सामाजिक स्थिति अधिक सम्मानजनक होगी/ आत्म विश्वास बढ़ेगा/ आप दृढ़ता पूर्वक निर्णय लेते ...