Skip to main content

Posts

Showing posts from 2021

जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक

  जीवन का गणित बताता है अंकशास्त्रीय गणित   भविष्य को जानने की जिज्ञासा व् उसे संवारने की आकांक्षा हमारे चेतन व् अवचेतन   मन में हमेशा   से बसती है / ज्योतिष की विभिन्न विधायें हमें अपने जीवन के अनेकानेक पहलू जानने व् जीवन को बेहतर बनाने में    हमारी सहायता करती   है / इन्ही विधाओं में    तेजी से लोकप्रियता प्राप्त कर   रही एक विधा हैं अंक ज्योतिष / मर्यादा और सिद्धांत किसी भी तरह के हो , लेकिन   अंक ज्योतिष की   सभी भाषाओँ , संस्कृतियों में मान्यता है / करीब करीब सभी देशों में अंक ज्योतिष का सहारा लिया जाता है , क्योंकि यह जीवन को बेहतर और उज्ज्वल   बनाने का बेहतरीन साधन है /   अंक ज्योतिष अंकों की   सहायता से भविष्यवाणी करने का विज्ञान है / अंक ज्योतिष में   गणित के नियमों का व्यवहारिक उपयोग कर के मानव जीवन के विभिन्न पहलुओ पर नज़र डाली जा सकती है / इस विज्ञान के द्वारा आपको माल...