Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023
  रविवार के लिए उपाय  ******************* सूर्य प्रणाम मंत्र काँसे के लोटे में जल लेकर, यह जल सूर्य को अर्पित करते हुए मंत्र उच्चारण कीजिये ब्रह्मा मुरारी  त्रिपुरान्तकारी भानु शशि भूमि सुतो बुद्धिश्चै गुरूश्चे शुक्रे  शनि राहु केतब कुर्बन्ति सर्वे मम सुप्रभातम इसके बाद इस जल की परिक्रमा ७ बार करने के बाद , जल को आँखों से लगाएं/ रोज़ सुबह करना है/ ------------------------------------------------------------------------------------------------- हो सके तो हर रविवार सफ़ेद रंग की कोई भी वस्तु दान में दें/  दूध दे सकते हैं/ ___________________________________________________________________________________ शनिवार के लिए उपाय  ******************** शनिवार को काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं/ रोटी पर थोड़े काले तिल भी डाल दें/ या शनिवार को शनि देवता के मंदिर जाएँ ,वहां सरसों का  तेल, काले तिल या साबुत उड़द अपनी श्रद्वा के अनुसार चढ़ाएं / *********************************************************************************** शुक्रवार के लिए उपाय  ******************...