रविवार के लिए उपाय
*******************
सूर्य प्रणाम मंत्र
काँसे के लोटे में जल लेकर, यह जल सूर्य को अर्पित करते हुए मंत्र उच्चारण कीजिये
ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरान्तकारी भानु शशि भूमि सुतो बुद्धिश्चै गुरूश्चे शुक्रे शनि राहु केतब
कुर्बन्ति सर्वे मम सुप्रभातम
इसके बाद इस जल की परिक्रमा ७ बार करने के बाद , जल को आँखों से लगाएं/
रोज़ सुबह करना है/
-------------------------------------------------------------------------------------------------
हो सके तो हर रविवार सफ़ेद रंग की कोई भी वस्तु दान में दें/ दूध दे सकते हैं/
___________________________________________________________________________________
शनिवार के लिए उपाय
********************
शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं/ रोटी पर थोड़े काले तिल भी डाल दें/
शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं/ रोटी पर थोड़े काले तिल भी डाल दें/
या शनिवार को शनि देवता के मंदिर जाएँ ,वहां सरसों का तेल, काले तिल या साबुत उड़द अपनी श्रद्वा के अनुसार चढ़ाएं /
***********************************************************************************
शुक्रवार के लिए उपाय
******************
शुक्रवार संतोषी माँ के मंदिर में चीनी या मिश्री चढ़ाएं/ मंदिर नहीं जा सकें, तब घर पर दूध,चावल की खीर बना कर खाएं / पहले घर के मंदिर में थोड़ी खीर चढ़ा दीजिएगा /
***********************************************************************************
शुक्रवार वाला उपाय मानसी को भी लाभ देगा और सूर्य प्रणाम भी/ अगर वो खुद न करें तो घर का कोई सदस्य उसके लिए सूर्य प्रणाम क्र सकता है/
***********************************************************************************
यह सभी उपाय अगर करने में कोई असुविधा है तो कम से कम प्रतिकूल समय (रविवार, शनिवार और शुक्रवार के लिए, जो मैंने आपकी रीडिंग में लिखे थे, उन में ज़रूर कर लें/)
रजनी छाबड़ा
Comments
Post a Comment